बुरहानपुर23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
दिल्ली के साक्षी हत्याकांड मामले को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से बुधवार दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के बाल्या महाराज सहित अन्य पदाधिकारी यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा-दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड मामले में आरोपियों को फांसी की सजा होना चाहिए। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए। देश में धर्मांतरण विरोध कानून लागू किया जाना चाहिए।
सदस्यों ने कहा हाल ही में दिल्ली में एक नाबालिक लड़की की जेहादी मानसिकता के व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। इसलिए लव जेहाद धर्मांतरण कानून बनाकर जेहाद पर रोक लगाना चाहिए। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि ऐसे मामले रोकें जाएं। इस दौरान हिन्दू महासभा के सदस्य, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।