Hindi NewsLocalMpBurhanpurAccused Son Arrested Late Night There Was A Dispute Between Mother And Son Under The Influence Of Alcohol
बुरहानपुर (म.प्र.)42 मिनट पहले
कॉपी लिंक
शाहपुर थाने के खामनी गांव में एक बेटे ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार विवाद के समय मां-बेटे दोनों शराब के नशे में थे। बुधवार सुबह महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ जिसके बाद शव परिजन के सुपुर्द किया गया।
पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजन विठ्ठल के अनुसार देर रात खामनी में कृष्णा पिता भास्कर ने अपनी मां जीजा बाई पति भास्कर 70 की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घर में दोनों के बीच देर रात विवाद हुआ था, इसके बाद बेटे ने मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रात करीब 12 बजे की है।
विठ्ठल ने बताया कि कृष्णा शराब का आदी है। अक्सर परिवार में मारपीट होती रहती थी। देर रात भी पहले माता पिता के बीच विवाद हुआ फिर कृष्णा और उसकी मां का विवाद हुआ।
आरोपी को राउंड अप किया, शव का पोस्टमार्टम कराया
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल में मृतिका जीजा बाई भास्कर का पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया गया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है। अधिक पूछताछ इसलिए नहीं हो पाई, क्योंकि आरोपी नशे की हालत में था। उसकी मां भी शराब के नशे में थी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।