खरगोन14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
खरगोन में चड्ढी-बनियान गिरोह ने 9 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया है। इस गिरोह ने मंगलवार की रात शहर के बिस्टान रोड स्थित सोनम जिनिंग फ्रैक्ट्री में लूट की। लूट की यह घटना अंदर लगे कैमरे में कैद हो गई। इसका CCTV फुटेज सामने आया है, इसमें देखा जा सकता है कि गिरोह के नकाबपोश लूटेरों ने एक-एककर रुपए लेकर कार्यालय के रुम से बाहर निकल रहे है।
लूटेरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि जिनिंग में प्रोसेसिंग के दौरान उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर भी पत्थराव किया।
जिनिग संचालक सचिन महाजन के मुताबिक चोर चड्डी-बनियान में थे। उन्होंने कहा कि रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर लुटेरे मेन गेट से अंदर घुसे। लुटेरों की संख्या 12 से अधिक थी। उन्होंने ऑफिस के केश काउंटर की खिड़की में लगी जाली तोड़ी और अंदर घुसे। इस दौरान इनके कुछ साथी बाहर खड़े थे। लुटेरों ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोड़फोड़ कर 9 लाख रुपए नकद चुराकर फरार हो गए।
महाजन के मुताबिक कपास की नकद खरीदी के लिए रुपए जिनिंग में रखे थे। लुटेरों पर काम कर रहे मजदूरों की नजर भी पड़ी। उनके विरोध करने पर लुटेरे पत्थर बरसाते हुए भाग निकले। लुटेरे तीन दिन पहले हवा-आंधी में गिरी बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे। इससे पहले भी यहां कपास चोरी की वारदातें हो चुकी है। फिलहाल इस मामले में एसडीओपी राकेश शुक्ला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।