इंदौर28 मिनट पहले
कॉपी लिंक
इंदौर के लसूड़िया इलाके में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के यहां पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी जब गोडाउन पर पहुंचे तो अंदर का सामान बिखरा था। पुलिस ने व्यापारी के यहां लगे कैमरों के फुटेज बरामद किए, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक परमानंद बहरानी निवासी मंगल एवेन्यू अपार्टमैंट ने बताया कि एसडीए कंपाउंड देवास नाका पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम का गोदाम है। मंगलवार को जब वह गोदाम पर पहुंचे तो यहां का ताला खोल कर अंदर की तरफ गए। जिसमें बाथरुम की दीवार तोड़कर बदमाश गोदाम में घुसकर अंदर से करीब 3 लाख रुपए कीमत का इलेक्ट्रॉनिक वायर और केबल चोरी करके चले गए। उन्होंने यहां लगे कैमरों के सीसीटीवी चेक किया तो वहां दो चोर अंदर आते दिखाई दिए। जिन्होंने गोदाम में सामान चुराया और बाथरुम के रास्ते से ही फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक मामले में चोरों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
खबरें और भी हैं…