Hindi NewsLocalMpJabalpurThe Villagers Created A Ruckus; The Family Said – The Government Lineman Started The Supply Despite Having A Permit
जबलपुरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
45 वर्षीय छोटेलाल कोल का जीवित अवस्था का चित्र।
जबलपुर के शहपुरा थाना अंतर्गत विद्युत मंडल के नोनी विद्युत सब स्टेशन पर प्राइवेट कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल घटना मंगलवार देर रात की है। जहां सब स्टेशन में पाटन के सेशन गांव निवासी मृतक 45 वर्षीय छोटेलाल कोल लाइन सुधारने पहुंचा था। हालांकि लाइन सुधारने के लिए परमिट ली गई थी। लेकिन अचानक लाइन चालू होने के कारण मृतक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सब स्टेशन में हंगामा कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों को देख 3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दी। लेकिन परिजन लाइनमैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि एसडीओपी और तहसीलदार ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां आज सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
हादसे के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों ने गांव में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
परिजन बोले; शासकीय लाइनमैन पर की जाए कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि इसके पहले भी नोनी सब स्टेशन में तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं लाइन सुधारने के लिए बकायदा परमिट भी लिया गया था। लेकिन शासकीय लाइनमैन ने अचानक बिजली की सप्लाई चालू कर दी। जिसके लापरवाही के कारण ही कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…