Prabhat Chingari
उत्तराखंड

चमोली जिले के गोदली में भूस्खलन से विद्यालय को खतरा, बच्चों के लिये अभिभावकों की चिंता बढ़ी

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
चमोली जिले के गोदली राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं खतरे के साए में पढ़ाई कर रहे हैं। भूधंसाव की वजह से इस कॉलेज परिसर के आगे जमीन लगातार दरकते हुए टूट रही हैं। दो कक्षा कक्ष तो बेहद संवेदनशील स्थिति में पहुंच चुके हैं।
स्थानीय लोग स्कूल की स्थिति से कई बार अफसरों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
मानसून सीजन में स्कूल पर खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों को स्कूल परिसर के दूसरे सुरक्षित कक्षों में बिठाया जा रहा है, लेकिन अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। चमोली के पोखरी विकासखंड का गोदली गांव दूरस्थ गांव है। सात गांवों के बीच यह एक अकेला इंटर कालेज हैं। यहां वर्तमान में करीब 200 छात्र-छात्राएं यहां पढ़ रहे हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने गोदली के स्कूल की पड़ताल की तो डरावनी तस्वीर सामने आई।
यहां विद्यालय भवन खतरे की जद में आ गया है। स्थानीय निवासी दलीप सिंह, चित्र सिंह, कुंवर सिंह, कैलाश, दनपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 से स्कूल परिसर के आगे भू धंसाव हो रहा है। यहां मिट्टी लगातार दरक रही है। मिट्टी कटते कटते स्कूल की दीवार के पास पहुंच चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कलसीर से नौली तक सड़क बनने के बाद से भूधंसाव में तेजी आई है। कई बार पीएमएजीएसवाई, शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारियों का इस बारे में बताया जा चुका है।
*महेंद्र भट्ट और राजेंद्र भंडारी का क्षेत्र है पोखरी ब्लॉक*
पोखरी ब्लॉक प्रदेश के भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का गृह क्षेत्र भी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इसी ब्लॉक से हैं। बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी भी यहीं से आते हैं। वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी विधायक भंडारी की पत्नी हैं।

पीएमजीएसवाई की सड़क बनने के बाद से जमीन दरकना शुरू हुआ है। जमीन दरकने पर पीएमजीएसवाई अफसरों ने इसकी मरम्मत के लिए 80 लाख रुपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा है। शिक्षा विभाग अपने स्तर पर कालेज में दो नए कक्ष बनवा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि संवेदनशील कक्षों में छात्रों को किसी भी सूरत में न बिठाया जाए।

Related posts

प्रवासी उत्तराखण्डियों से अपनी जन्म भूमि के किसी दुर्गम क्षेत्र के गांव को गोद लेने की अपील,मुख्यमंत्री

prabhatchingari

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वार वासियों ने उठाया लाभ

prabhatchingari

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे फरियादियों की सुनी समस्या।*

prabhatchingari

गांधी शताब्दी अस्पताल के “निक्कू वार्ड” का शुभारंभ

prabhatchingari

पिथौरागढ़। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को डीडीहाट में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कुमाऊंनी में ही लोगों से संवाद किया और कहा कि पांचों लोकसभा सीटो पर कमल खिलेगा और मोदी जी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेगें। सीएम धामी ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में आज पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में रोड शो किया। इसके बाद सीएम ने रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस बार उत्तराखंड तैयार लग रहा है और बीजेपी एक बार फिर से पांचों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजस्थान, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर के प्रमुख स्टार प्रचारकों में भी शामिल किया गया है। भाजपा धामी सरकार के समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून, लैंड जिहाद, जबरन धर्मांतरण रोकने के कानून को राष्ट्रीय स्तर पर भुनाएगी।

prabhatchingari

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और फ्री मेडिकल कैंप

prabhatchingari

Leave a Comment