उमरियाएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
उमरिया के चंदिया थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकरा गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुटी गई। सात ही बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर की ट्रक से निकाला गया।
बताया गया कि मंगलवार की रात चंदिया थाना के एनएच 43 में दुब्बार पाली के ट्रक क्रमांक एमपी 19 एच ए 5039 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर में ड्राइवर ट्रक (बल्कर) में फंस गया। जिसके बाद सूचना मिलते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर देवेंद्र सिंह को बाहर निकला, लेकिन ड्राइवर की मौत हो गई थी।
ट्रक राखड लेने मंगठार जा रहा था। ट्रक (बल्कर) ड्राइवर देवेंद्र सिंह पिता दिनेश सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी बरमानी जिला कटनी का रहने वाला है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।