वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नशा तस्करों/ शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिये है कड़े निर्देश ! इसी क्रम में अलग- अलग थाना क्षेत्रों की कार्यवाही इस प्रकार है
*1-थाना रायवाला*
*12 पेटी देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ़्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज़*
रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2023 को चैकिग के दौरान सत्यनारायण मन्दिर के पास रायवाला से 02 अभियुक्तगणो को 12 पेट्टी देशी शराब जाफरान के साथ अवैध रुप से परिवहन करते हुए (VERNA) कार संख्या UK07DR-1400 के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-275/23 धारा 60/72 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
(1). वेद प्रकाश जुगलान पुत्र राम प्रसाद जुगलान निवासी हरिपुरकला नियर इण्टर कालेज थाना रायवाला उम्र-47 वर्ष
(2). समीर सिह चौहान पुत्र उदय सिह चौहान निवासी मुर्गी फार्म रायवाला उम्र-49 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
(1) अभियुक्तगणो के कब्जे से 12 पेट्टी देशी शराब जाफरान बरामद होना।
(2). अभियुक्त के कब्जे से (VERNA) कार संख्या UK07DR-1400 सफेद रंग बरामद होना ।
*2-थाना नेहरू कॉलोनी*
*50 पव्वे देशी शराब के साथ 01 अभियुक्ता गिरफ्तार*
नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 25.12.2023 को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से 01 अभियुक्ता को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर *मु0अ0स0-481/23 धारा 60 आबकारी एक्ट* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अरुणा पत्नी जोन निवासी सपेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र-25 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
50 पव्वे देशी शराब जाफरान