Prabhat Chingari
उत्तराखंड

लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत होटल S-7 में फंसे 03 लोग, SDRF टीम ने निकाला सुरक्षित।

Advertisement

*ऋषिकेश –  थाना लक्ष्मण झूला SDRF टीम को सूचित किया गया कि लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत एक होटल S-7 के दोनों तरफ गदेरा आने से 03 लोग होटल में ही फंसे हुए है जिन्हें निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि 03 लोग होटल के अंदर है व होटल के दोनों तरफ से गदेरा में पानी आ रहा है, जिस कारण वह लोग होटल से बाहर नहीं आ पा रहे है।

SDRF टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत करते हुए रोप रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से सभी लोगो को सुरक्षित गदेरा पार कराया व एक अस्वस्थ व्यक्ति को लगभग 04 किलोमीटर लकड़ी की कुर्सी में बैठाकर वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया।

उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे लोग गुजरात राजकोट से अपने एक सदस्य का आयुर्वेदिक इलाज करने आये थे व उक्त होटल में रुके हुए थे, अचानक होटल के दोनों तरफ से गदेरा आ गया जिस कारण वे सभी वही फंस गये। उनके द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के लिए SDRF टीम का अत्यंत आभार प्रकट किया गया।

*व्यक्तियों के नाम*1. श्री राजेश बडोदरिया उम्र – 38 वर्

2. श्री एशू भाई बडोदरिया उम्र – 55 वर्ष

3. श्रीमती अंशा बहन बडोदरिया उम्र – 50 वर्ष

निवासी :- राजकोट गुजरात।

 

*मीडिया सैल SDRF*

Related posts

पलायन रोकने के लिए फ्यूचर विजन के साथ काम करें: महाराज

prabhatchingari

ओल्ड मसूरी मार्ग पर 02 युवक गिरे खाई में, SDRF ने किया रेस्क्यू।*

prabhatchingari

इन उपायों से कम हो सकती देश की जेलों में साल-दर-साल बढ़ती भारी भीड़- अतुल मलिकराम

prabhatchingari

विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है देश : नड्डा

prabhatchingari

जीआरडी कॉलेज में हुआ दीक्षान्त समारोह का आयोजन दून के मेयर सुनिल उनिल गामा ने की मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत ।

prabhatchingari

महाराज ने सिद्धेश्वर मंदिर में साफ सफाई के बाद पूजा अर्चना की

prabhatchingari

Leave a Comment