देहरादून : स्टार एथलीट मानसी नेगी को वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वर्ष 2023 के लिए तीलू रौतेली सम्मान की घोषणा की गई है। मानसी के अलावा भारतीय महिला थ्रो बॉल टीम की कप्तान, पैरा एथलीट नीलिमा राय, ममता रावत समेत उल्लेखनीय कार्य करने वाली 13 बेटियों को सीएम धामी 8 अगस्त को वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मानसी नेगी, दिव्या, निवेदिता कार्की,दिव्या भारद्वाज को सम्मानित किया जाएगा। दिव्यांग श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली पैरा एथलीट नीलिमा राय, पैरा एथलीट गरिमा जोशी, पैरा एथलीट मोहिनी कोरंगा, पर्वतारोही ममता रावत, पर्वतारोही अमीषा चौहान व प्रीति को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा कला एवं योग के क्षेत्र में शाम्भवी मुरारी, साहित्य के क्षेत्र में मंजू पांडेय,व महिला स्वरोजगार के क्षेत्र में नूतन पंत को तीलू रौतेली अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।