यह प्रतियोगिता रविवार दिनांक 03 सितम्बर 2023 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगलग 100 जिमनास्ट कर रहें है प्रतिभाग।*
देहरादून। मैं 13 वीं उत्तराखण्ड अर्न्तविद्यालयी बालिका एवं बालक जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आगाज हुआ, यह प्रतियोगिता रविवार दिनांक 03 सितम्बर 2023 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगलग 100 जिमनास्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन अक्सफोर्ट स्कूल ऑफ एक्सलेन्सी के निदेशक एवं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री बी के थपलियाल जी द्वारा किया गया। जिमनास्टिक एसोशिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के महासचिव श्री प्रमोद चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया एवं जिमनास्ट खिलाड़ी सर्मिधी रावत ने मोमेन्टो से स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में श्री थपलियाल जी द्वारा जिमनास्टिक खिलाड़ियों को देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सराहना की है। आज की प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से फ्लोर एक्सरसाईज एवं बाल्ट टेबल के इंवेंटों में प्रतिस्पर्धा रही है। देहरादून, रूड़की एवं मसूरी के जिमनास्टों में मुख्य रूप से करीबी मुकाबला रहा है। दिनांक 03 सितम्बर 2023 को पुरुष्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री जीतेन्द्र सोनकर, निदेशक, खेल विभाग उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा। जिमनास्टिक एसोशिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के महासचिव श्री प्रमोद चौधरी ने उद्घाटन के मौके पर सभी को अवगत कराया कि जिमनास्टिक में प्रदेश के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, और हमारा प्रयास और खिलाड़ियों की मेहनत इसी प्रकार से रही तो जल्दी ही प्रदेश जिमनास्टिक का दबदबा राष्ट्रीय स्तर पर रहेगा। उद्घाटन में मुख्य रूप से जिमनास्टिक एसोशिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष श्री जगवीर सिंह, रूड़की से श्री विनय शर्मा एवं श्री राजकुमार मसूरी से अरूण त्रिपाटी एवं प्रतियोगिता ऑर्गेनाईजर श्री दीपक उनियाल एवं कन्वेंनर श्री सुखवीर सिंह रावत व प्रतियोगिता संचालक श्रीमती दीपिका भारद्वाज मुख्य रूप से रहे।