Prabhat Chingari
उत्तराखंड

17 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव पोखरी मेले का शुभारंभ

*17 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव पोखरी मेले का शुभारंभ*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
17 वें हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी, पर्यटन शरदोत्सव पोखरी मेले का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे व आपसी मिलन का कार्य करते है। मेले के नामकरण के संबंध मे कहा कि हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल मूर्धन्य कवि रहे है इनका नाम पूरे विश्व मे है। इस लिए उन्होंने पोखरी मेले का नाम चन्द्र कुंवर बर्त्वाल के नाम पर रखा है। उन्होने कहा कि यह मेला राजकीय मेला है और गैर राजनीतिक है। और आगे भी मेला चलता रहे सभी का सतत् सहयोग होना चाहिए। विकास के क्षेत्र मे उन्होने कहा कि प्रदेश व क्षेत्र के विकास मे सडको के निर्माण मे उनकी प्राथमिकता रही है, और सरकार मे रहकर भी कार्य किया है। कहा कि मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में उधमियो को उद्योग लगाने के लिए ढाई लाख करोड का बजट रखा है, जिसमे उत्तराखंड के लोगो को रोजगार मिलेगा। वहीं सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार ने लव जिहाद, नकल कानून बनाया है।अध्यक्ष ने कहा कि अयोध्या मे राम मूर्ति दर्शन के लिए जनता के लिए सरकार यातायात की व्यवस्था कर रही है।कहा कि चारधाम यात्रा भाजपा सरकार मे चाक-चौबंद रहने पर इस वर्ष यात्रीयो ने रिकार्ड तोड दर्शन किये है। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने कहा कि मुख्य मंत्री धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व मे नगर पंचायत पोखरी का कल्पना से अधिक विकास हुआ है।आगे भी यही अपेक्षा की गयी। मेले का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित व हिमवंत कविचन्द्र बर्त्वाल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया। जीआईसी नागनाथ की छात्राओ ने मां सरस्वती की वंदना की से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर इंटर नेशनल संस्था समूह की समन्वयक लता बर्त्वाल की अध्यक्षता में समूह की महिलाओ ने नृत्य करते हुए दर्शको का खूब मनोरंजन किया।और उसके बाद उत्तराखंड में देवियो का वास है के भजन की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। विद्यालयो में अवकाश होने की वजह से विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राएं भाग नही ले सके।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,भाजपा युवा मोर्चा के महावीर रावत, आनंद सिंह राणा,व्यापार मंडल व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बीरेंद्र राणा, जितेंद्र सती, कुंवर सिंह चौधरी, महिधर पंत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, वत्सला सती, शकुन्तला कनवासी, अवधेश रावत, ललित मिश्रा, राधा रानी, पुष्पा चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मंच संचालन हर्षबल्लभ थपलियाल ने किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने बद्रीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि वे अपने भाषण मे कहते है कि वे विपक्ष के विधायक है, इसलिए वे विकास नही कर सकते है, उन्होने कहा कि यह सरसर गलत है, कहा कि प्रत्येक वर्ष विधायको दस करोड का बजट सरकार द्वारा दिया गया है। इसके अलावा कहा है कि यदि विधायक ने विकास योजना रखी है और मंजूर नही होती है तो इसके वे मुख्य मंत्री से बात करेगे। इसकेअलावापोखरी-नखोलियाना,हापला-नौली सड़क को धोती या चोपता व मोहनखाल-चोपता तक विस्तार करने की कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Related posts

हाईटेक रूप में नजर आएगी उत्तराखंड पुलिस, हरिद्वार में सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से होगी गश्त

prabhatchingari

बेटियों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण, हमें गांव में कार्यशाला आयोजित कर अपराधों के बारे में जागरूक करना चाहिए..कुसुम कंडवाल

prabhatchingari

राजभवन देहरादून में ‘वसंतोत्सव’ 1, 2 एवं 3 मार्च को आयोजित होगा*

prabhatchingari

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने XP95 प्रीमियम पेट्रोल के साथ सुपर बाइकर्स रैली में रोमांच बढ़ाया

prabhatchingari

पेंशन का भुगतान 3 माह की जगह अब प्रत्येक माह होगा : मुख्यमंत्री…….

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न…..

prabhatchingari

Leave a Comment