Prabhat Chingari
राजनीती

उत्तराखंड मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के लाभार्थियों > के बैंक खातों में 369.48 लाख रुपए….

देहरादून*:आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर “मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना” के अंतर्गत PFMS के माध्यम से माह जून में 6172 लाभार्थी एवं जुलाई, 2023 में 6144 लाभार्थियों को कुल रू0 369.48 लाख की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।बता दे कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कोविड-19 महामारी एवं अन्य बीमारियों से माता/पिता/संरक्षक की मृत्यु के कारण जन्म से 21 तक के प्रभावित बच्चों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वही माह जून 2023 में 23 एवं जुलाई 2023 में 28 लाभार्थियों को 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने के कारण योजना से विमुक्त किया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे बच्चों को यह चिंता करने की जरूरत नही है कि अब उनका क्या होगा क्योंकि वह स्वयं एक अभिवावक के रूप में उनके साथ और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मामा के रूप में और मैं बुआ के रूप में उनके साथ खड़े है। उनका प्रयास रहेगा कि हर बच्चे को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनाथ बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के जरिये दी जा रही है, साथ ही ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, खाद्य सामग्री, कौशल विकास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण समेत अन्य प्रविधान भी किए गए हैं। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

इस अवसर पर सचिव श्री हरि चंद सेमवाल जी,निदेशक श्री प्रशांत आर्य जी, मुख्य परीवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी जी,उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

कार्यकर्ता को बनना होगा अर्जुन, न्याय का हक मिलने तक लड़ना होगा : गरिमा दसौनी

prabhatchingari

गौचर मेले के दूसरे दिन मेला मंच पर हुई पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं वन गोष्ठी, बीर बाला बीना स्मृति से हुऐ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति सम्मानित*

prabhatchingari

चमोली में मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन एनआईसी सभागार में सम्पन्न

prabhatchingari

देहरा‌‌दून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसायटी के महासचिव*बने गौरव नागपालश

prabhatchingari

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में सैकड़ों लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व संगठनों का दामन छोड़कर पार्टी में शामिल

prabhatchingari

यूनिवर्सिटी में पदस्थ कर्मचारियों ने 2 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, परीक्षाएं होंगी प्रभावित | Employees posted in the university warned to go on indefinite strike from June 2, examinations will be affected

cradmin

Leave a Comment