आज क्लेमेंटाउन छेत्र में श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास घर में साँप घुसने की सूचना पर पार्षद श्री राजेश परमार द्वारा जंगलात की टीम को बुलवा कर अजगर साँप को घर से रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया…रेस्क्यू टीम के एक्सपर्ट श्री सुदर्शन द्वारा बताया गया की यह 8-9foot लंबा अजगर का बच्चा है व आसपास छेत्र में और भी होने का अंदेशा है…
इस पर क्षेत्रीय पार्षद राजेश परमार द्वारा कहा गया कि आसपास के लोगों को थोड़ा अलर्ट वह चौकन्ना रहना होगा यदि इस तरह की कोई भी सूचना किसी को भी प्राप्त होती है तो वह तुरंत पार्षद जी से संपर्क करें ताकि वह रेस्क्यू टीम को बुलाकर इस पर उचित कार्रवाई करें