ललिता प्रसाद लखेड़ा
*चमोली पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, परिवहन विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा स्कूल छात्र-छात्राओं के साथ निकाली वृहद यातायात जागरुकता रैली*
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह सानिध्य में जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में आज 12/09/2023 को यातायात पुलिस चमोली, थाना गोपेश्वर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग चमोली की संयुक्त टीम द्वारा जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी।
उक्त यातायात जागरूकता कार्यक्रम/सड़क सुरक्षा रैली में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली निकालकर कर स्थानीय जनता को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया। लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों (हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी, बाइक स्टंटिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग आदि) के प्रति जागरुक करने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत ट्रैफिक आई ऐप की भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि नो पार्किंग जोन पर कोई वाहन खड़ा मिलता है जिससे जाम की स्थिति पैदा हो रही है की शिकायत उक्त एप के माध्यम से भी कर सकते हैं। जागरूकता कार्यक्रम में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, जेम्स एकेडमी, प्रेम सुमन चिल्डन एकेडमी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए यातायात एवं सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता स्लोगन बनाकर लाये गए। पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा स्कूली बच्चों के साथ पटियालधार, हल्दापानी एवं सुभाषनगर क्षेत्र में यातायात जागरूकता रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, एआरटीओ श्री ज्योति शंकर मिश्र, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हे0का0 अशुतोष नौडियाल, आरक्षी राहुल जोशी व विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे।
