देहरादून ,3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय में मध्य प्रदेश राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के उपलक्ष में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित महानगर के पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी ने ढोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी करके मिष्ठान वितरण करके कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया इस शुभ अवसर के उपलक्ष में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यह जीत 140 करोड़ भारतीयों की जीत है राज्य ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत देश अपने मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर विश्वास करता है इस विश्वास का यह परिणाम है कि आज तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है माननीय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी एवं वरिष्ठ देव तुल्य कार्यकर्ताओं का मैं हृदय के अंतःकरण से आभार एवं धन्यवाद व्यापित करता हूं।
इस शुभ अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों रतन सिंह चौहान संतोष सेमवाल महानगर मंत्री संदीप मुखर्जी विमल उनियाल देवेंद्र पाल मोंटी महानगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी विनोद शर्मा मोतीराम मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा प्रदीप रावत सुमित पांडे बबलू बंसल संजीव सिंघल रोहन चंदेल विशाल कुमार अर्चना बागड़ी सुषमा कुकरेती भावना चौधरी प्रवीण शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127