Prabhat Chingari
उत्तराखंड

आवारा पशुओं से खेती की सुरक्षा हेतु कृषि सुरक्षा फोर्स की तर्ज पर कृषि सुरक्षा दल का किया जाए गठन

*देहरादून 23 जून।* भारतीय किसान यूनियन, उत्तराखण्ड देहरादून के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने आज उज्जवल रेस्टोरेन्ट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और देश में अधिकतम जन संख्या खेती पर निर्भर है, जिनके लिये आवारा पशुओं से खेती की सुरक्षा हेतु कृषि सुरक्षा फोर्स की तर्ज पर कृषि सुरक्षा दल B.S.F. का गठन किया जाये, जिससे खेती की सुरक्षा और रोजगार देने में मदद मिलेगी। देश में किसान आय आयोग का गठन हो 50 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक किसान परिवार को कम से कम 6000/- रूपये मासिक पेन्शन हो। एम.एस.पी. गारन्टी कानून व तीन कृषि बिल की समाप्ति की गारन्टी हो। कृषि यन्त्रों की क्षतिपूर्ति मिले। वृद्ध और विधवा पेंशन पूरे देश में एक समान हो, डी.ए.पी. और यूरिया तथा डीजल उचित मूल्य पर उपलब्ध हो। पूरे देश में किसानो को बिजली मुफ्त हो। विकास खण्ड में बीज व दवाई समय से उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त लाल कोठी हरिद्वार में राष्ट्रीय चिन्तन शिविर जो 12, 13 व 14 जून को हुआ था उसमें 23 सूत्रीय ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिया गया। इसके अतिरिक्त लखनऊ में 09 अगस्त को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस पंचायत में उत्तराखण्ड से भी भा०कि०यू० लोकशक्ति के पदाधिकारी भाग लेंगे।

आज देहरादून का नया जिला अध्यक्ष मोहम्मद महबूब को बनाया गया है। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष अयाज अहमद को निष्क्रियता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में हटा दिया गया है। इस अवसर संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया। जो पदाधिकारी संगठन के प्रति उदासीन निष्क्रिय होगा और संगठन के क्रिया कलापों में भाग नहीं लेगा उसे तत्काल हटा दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक ब्रह्मचारी हरीकिशन किमोठी (रावल जी. बाबा तुंगनाथ ) प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल ए. आर. मन्हास, प्रदेश मीडिया सलाहकार श्री बी. एन. बजाज, राष्ट्रीय न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नानक चंद, प्रदेश महामंत्री श्री जगराम सिंह, सूर्यप्रकाश भट्ट आदि ने अपने विचार रखे। संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी एड.वो० नरेश कुमार गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर मासिक पंचायत में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षो ने भाग लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद यामीन, नरेन्द्र कुमार गोस्वामी (सेलाकुई), प्रदेश सचिव उमेश कुकरेती, मो0 साजिद, मोहन दत्त भट्ट, संजय चौधरी, रोहित सोनकर, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आकाश अग्रवाल, रूद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष रियासत, महिला जिला अध्यक्ष निशा मेहरा, उपाध्यक्ष शालिनी सोहल, दीपक अग्रवाल, सुलेख चन्द सैनी, नरेन्द्र शर्मा, अनुज तोमर, सलमान खान आदि उपस्थित रहे।

देहरादून से रिपोर्टर प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट

Related posts

85+ आयु के मतदाताओं के लिए घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चत….

prabhatchingari

सीएम घोषणाओं के तहत संचालित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें -डीएम

prabhatchingari

जनसेवक के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझें अधिकारी,डीएम

prabhatchingari

एसजीआरआर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘बायोटेक फ्रंटियर्स 2025‘ का आगाज

prabhatchingari

लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन महिला शशकितकरण, संगीत व भारतीय साहित्य पर हुई चर्चा

prabhatchingari

आरजी हॉस्पिटल्स द्वारा देहरादून की सबसे बड़ी हेल्थ रन: आरजी मैराथन 7.0 का आयोजन

prabhatchingari

Leave a Comment