देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए प्रस्तावित विमान सेवा अगले महीने शुरू हो सकती है।
उड़ान योजना में शामिल इस सेवा के तहत एक तरफ का किराया चार हजार तक रह सकता है
इस बार 19 सीटर विमान सेवा संचालित होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश सरकार लंबे समय से बंद पड़ी देहरादून- पिथौरागढ़ विमान सेवा को फिर शुरू करने का प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में केंद्र सरकार ने यहां सेवा प्रदान करने के लिए फ्लाईबिग का चयन किया है।
कंपनी की वेबसाइट पर गंतव्य के तौर पर देहरादून, पंतनगर और पिथौरागढ़ नजर आने लगा है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुताबिक विमान सुबह साढ़े आठ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा, फिर यहां से पंतनगर पहुंचेगा।
वापसी भी पंतनगर से पहले पिथौरागढ़ फिर वहां से देहरादून तक होगी।
प्राधिकरण को फिलहाल डीजीसीए की तरफ से किराया तय किए जाने का इंतजार है।
किराया पिछली बार की तुलना से बहुज ज्यादा होने की संभावना नहीं है।