Prabhat Chingari
राष्ट्रीय

अजब-गजब: इंसान बना कुत्ता, सपना किया पूरा, खर्च 11 लाख

जापान: हर कोई चाहता है कि उसका सपना पूरा हो। इस दुनिया में सिर्फ सात अजूबे ही नहीं हैं, बल्कि यह दुनिया अजूबो से भरी पड़ी है। इन अजूबों के शौक ही उन्हें दुनिया से अलग बनाते हैं। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो कुछ नया और अनोखा करने के चक्कर में हर वो काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जो आम लोगों को अजीब लगते हैं। कई लोग बेहद ही अलग अलग कदम उठाते हैं, जिससे वो चर्चा के विषय बन जाते है। कोई पूरे शरीर पर टैटू बनवाता है तो कोई नाखूनों को बढ़ाकर उनके जरिए चर्चा में आता है।

मगर जापान में एक व्यक्ति ऐसा है जिसने वो काम किया है कि उसके इंसान होने का अस्तित्व ही मिट गया है।
जापान में एक शख्स ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है। इस व्यक्ति का नाम टोको है, जिसने 22 हजार डॉलर सिर्फ एक कुत्ता बनने के लिए खर्च कर दिए है। ये राशि लगभग 18 लाख रुपये होती है। इस व्यक्ति द्वारा 18 लाख रुपये कुत्ता बनने के लिए खर्च करने पर काफी हैरानी भी जताई जा रही है। हर कोई इस व्यक्ति के इस कदम की चर्चा कर रहा है। इस व्यक्ति को इंसान से कुत्ता बनने में ज़ेपपेट नामक कंपनी ने मदद की है। इस पूरी प्रक्रिया में 40 दिनों का समय लगा है। इस व्यक्ति ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ते के तौर पर नया रूप धारण किया है। ये व्यक्ति टोको बिलकुल असली कुत्ते की तरह ही दिखता है और उसकी तरह ही चलता भी है।

जापान के इस व्यक्ति ने बताया कि इंसान की जगह कुत्ता बनना उसका असल में सपना था। वर्षों से वो इसके लिए इंतजार कर रहा था। इस संबंध में व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो अपलोड किया है जिसमें उसने बताया कि ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’, जिसे 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। वीडियो में ये व्यक्ति गले में पट्टा डालकर सैर के लिए निकला है। इंसान से कुत्ता बना ये व्यक्ति अन्य कुत्तों की तरह पार्क में की चीजें सूंघ रहा है और फर्श पर लोटता हुआ भी दिख रहा है

Related posts

नारायणबगड नाखोली की गरिमा रावत ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में किया टाॅप*

prabhatchingari

हेलसिंकी में शिक्षा मंत्री डा. रावत ने किया पिल्के डे केयर सेंटर का भ्रमण

prabhatchingari

हिमाचल व पंजाब में किसानों, महिलाओं और युवाओं को ड्रोन तकनीक के बारे में शिक्षित करने के लिए उनती एग्री और मारुत ड्रोन्स ने शुरु की ‘ड्रोन यात्रा’

prabhatchingari

टीएचडीसीआईएल ने टिहरी स्पोर्ट्स कप-2023 के उद्घाटन के साथ उत्तराखंड में खेल उत्कृष्टता और विकास के एक नए युग की शुरुआत की

prabhatchingari

सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड राज्य जनजातीय महोत्सव 2025 का उद्घाटन

prabhatchingari

आरोपी को फांसी देने के साथ ही धर्मांतरण विरोध कानून लागू किए जाने की मांग की | Along with hanging the accused, demanded the implementation of anti-conversion law

cradmin

Leave a Comment