Prabhat Chingari
राष्ट्रीय

अजब-गजब: इंसान बना कुत्ता, सपना किया पूरा, खर्च 11 लाख

Advertisement

जापान: हर कोई चाहता है कि उसका सपना पूरा हो। इस दुनिया में सिर्फ सात अजूबे ही नहीं हैं, बल्कि यह दुनिया अजूबो से भरी पड़ी है। इन अजूबों के शौक ही उन्हें दुनिया से अलग बनाते हैं। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो कुछ नया और अनोखा करने के चक्कर में हर वो काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जो आम लोगों को अजीब लगते हैं। कई लोग बेहद ही अलग अलग कदम उठाते हैं, जिससे वो चर्चा के विषय बन जाते है। कोई पूरे शरीर पर टैटू बनवाता है तो कोई नाखूनों को बढ़ाकर उनके जरिए चर्चा में आता है।

मगर जापान में एक व्यक्ति ऐसा है जिसने वो काम किया है कि उसके इंसान होने का अस्तित्व ही मिट गया है।
जापान में एक शख्स ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है। इस व्यक्ति का नाम टोको है, जिसने 22 हजार डॉलर सिर्फ एक कुत्ता बनने के लिए खर्च कर दिए है। ये राशि लगभग 18 लाख रुपये होती है। इस व्यक्ति द्वारा 18 लाख रुपये कुत्ता बनने के लिए खर्च करने पर काफी हैरानी भी जताई जा रही है। हर कोई इस व्यक्ति के इस कदम की चर्चा कर रहा है। इस व्यक्ति को इंसान से कुत्ता बनने में ज़ेपपेट नामक कंपनी ने मदद की है। इस पूरी प्रक्रिया में 40 दिनों का समय लगा है। इस व्यक्ति ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ते के तौर पर नया रूप धारण किया है। ये व्यक्ति टोको बिलकुल असली कुत्ते की तरह ही दिखता है और उसकी तरह ही चलता भी है।

जापान के इस व्यक्ति ने बताया कि इंसान की जगह कुत्ता बनना उसका असल में सपना था। वर्षों से वो इसके लिए इंतजार कर रहा था। इस संबंध में व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो अपलोड किया है जिसमें उसने बताया कि ‘आई वांट टू बी एन एनिमल’, जिसे 1 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। वीडियो में ये व्यक्ति गले में पट्टा डालकर सैर के लिए निकला है। इंसान से कुत्ता बना ये व्यक्ति अन्य कुत्तों की तरह पार्क में की चीजें सूंघ रहा है और फर्श पर लोटता हुआ भी दिख रहा है

Related posts

उत्‍तराखण्‍ड में लार्ड ईको इन होटल की शुरूआत

prabhatchingari

डिवाईडर पर नहीं लगाए इलेक्ट्रिक पोल, सागर तिराहे से खरगावली टोल तक रहता है अंधेरा | Electric pole not installed on divider, darkness remains from Sagar Tirahe to Khargawali toll

cradmin

ग्रामीणों ने किया हंगामा; परिजन बोले- सरकारी लाइनमैन ने परमिट होने के बावजूद चालू की सप्लाई | The villagers created a ruckus; The family said – the government lineman started the supply despite having a permit

cradmin

कतर से सकुशल लौटे कैप्टन सौरभ वशिष्ठ पहुंचें देहरादून, मुख्यमंत्री ने की भेंट

prabhatchingari

हार्टफुलनेस ऐप सार्वभौमिक शांति और मानवता की सेवा के अपने लक्ष्य की दिशा में अंग्रेजी, फ्रेंच और यूक्रेनी समेत 11 भाषाओं का समर्थन करने वाला एकमात्र ध्यान का ऐप है

prabhatchingari

जैविक इण्डिया अवॉर्ड में उत्तराखंड को लगातार चौथी बार प्रथम पुरस्कार

prabhatchingari

Leave a Comment