Prabhat Chingari
उत्तराखंडजीवन शैली

एलन देहरादून के स्टूडेंट्स ने बेस्ट रैंक पर कामयाबी हासिल ……

Advertisement

देहरादून आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एलन देहरादून ने श्रेष्ठता साबित की है। हाल ही में जारी नीट-यूजी परिणामों के बाद अब जेईई एडवांस्ड के परिणामों में भी एलन देहरादून के स्टूडेंट्स ने बेस्ट रैंक पर कामयाबी • हासिल की है।

एलन देहरादून के सेंटर हेड गिरीश गौड ने बताया कि इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा के श्रेष्ठ शिक्षण के लिए विख्यात है। एलन देहरादून के छात्र क्रिश कालरा ने आल इंडिया रैंक 947 प्राप्त की । उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में नीट में भी एलन देहरादून के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम दिए हैं।एलन टेलेंटेक्स के पोस्टर का विमोचन इस अवसर पर एलन टैलेंटेक्स के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। इसके आवेदन शुरू हो चुके हैं। यह परीक्षा सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा 29 अक्टूबर तथा 5 नवम्बर 2023 को जोन वाइज होगी। टैलेंटेक्स देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए बड़ा मंच है, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। टैलेंटेक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट्स को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेंटेक्स में सन 2023 तक करीब 11.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं। परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों। देश में एलन के किसी भी सेंटर पर प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी को www.tallentex.com पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑफलाइन फॉर्म मिलना शुरू हो चुके हैं।

देहरादून से प्रदीप भंडारी की रिपोर्ट

Related posts

CCTV फुटेज एक रिकार्ड और आरटीआई के दायरे में,तब तक देने से इंकार नहीं जब तक संप्रभुता, सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए खतरा न हो..आईसी योगेश भट्ट

prabhatchingari

पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?

prabhatchingari

सीडीओ अभिनव शाह ने तहसील दिवस पर नारायणबगड़ में सुनी फरियादियों की समस्या

prabhatchingari

जमरानी बांध परियोजना को सैद्धांतिक सहमति देने पर महाराज ने जताया आभार

prabhatchingari

राज्य में अग्निवीरों को नियोजित करने की योजना लागू करने की तैयारी*

prabhatchingari

स्कूली पाठ्यक्रम में जुड़ेगा चन्द्रयान अभियानः डॉ. धन सिंह रावत

prabhatchingari

Leave a Comment