Prabhat Chingari
उत्तराखंड

उत्तराखंड ,सैन्य धाम मैं अमर ज्योति स्थापित …

आज देहरादून की गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम मैं अमर ज्योति की स्थापना की गई जिसमें उत्तराखंड के शहीदों के घर के आंगन की मिट्टी को सम्मिलित किया गया आपको बता दें विगत कई महीनों से सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को लाया जा रहा था आज 1734 वीर शहीदों के आंगन की मिट्टी को अमर ज्योति के कुंड में स्थापित किया गया साथ ही उत्तराखंड की पवित्र नदियां जिसमें की प्रमुख 28 नदियों से पवित्र जल लाया गया जिसका आचमन करने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित सीडीएस अनिल चौहान उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह सहित तमाम सैनिकों वह शहीदों की माता एवं बहनों ने इस पवित्र मिट्टी व जल को अमर ज्योति में विस्थापित करवाया।कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जोशीले अंदाज में सैन्य धाम उत्तराखंड के सैनिकों की जमकर तारीफ की वही सीडीएस अनिल चौहान ने उत्तराखंड को सैनिकों की धरती बताकर उत्तराखंड की माटी को नमन किया साथ ही सैन्य धाम की अमर ज्योति स्थापना के लिए निमंत्रण पर उत्तराखंड की जनता वह मंत्री जोशी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के पश्चात सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने तमाम उत्तराखंड की वीरांगनाओं शहीदों की माताओं बहनों साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीरियस अनिल चौहान पर राज्यपाल का धन्य धन्यवाद ज्ञापित किया और शनिधाम को पांचवे धाम के रूप में स्थापित करना और निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने का वायदा किया ।

 

Related posts

स्पिक मेके द्वारा रुद्र वीणा प्रस्तुति आयोजित

prabhatchingari

निशंक, स्वामी और संजय की प्रचार से दूरी, क्या है उनकी मजबूरी

prabhatchingari

मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन में किया 8275.51 करोड़ की 17 विभागों की 122 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

prabhatchingari

ऋषिकेश एम्स में 3.25 किलो के फेफड़े के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

prabhatchingari

धर्माचरण के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं

prabhatchingari

IMA से, 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए हूऐ पास आउट

prabhatchingari

Leave a Comment