*अमर शहीद सैनिक मेला सवाड रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
तीन दिवसीय 16 वां अमर शहीद सैनिक मेला सवाड के अंतिम दिन विभिन्न स्कूलों के सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ संपन्न हो गया। प्रतिभागियों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। तीसरे दिन का कार्यक्रम स्कूली बच्चों के नाम रहा।
मेले के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटेडी, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार प्रदीप नेगी, चमोली जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक मुकेश पाठक ने सवाड गांव के अमर शहीदों को याद करते हुए स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मेला कमेटी अमर शहीद सैनिक मेला को राज्य स्तरीय बनाने की मांग उठाई।
मेले में प्राथमिक विद्यालय सवाड, मल्ला तल्ला के छात्रों ने “मन की वीणा से” स्वागत गीत, प्रावि लोसरी ने “ता चूमा डिंगतालो”, प्रावि सरकोट ने “ओ छोरी कमला”, प्रावि सूया ने “चुनरी तेरी चमकनी”, सरस्वती मंदिर देवाल ने “नारायण कफल पाको चैत”, प्रावि ल्वाणी ने “ओ टूवा वे लैणा”, माडल स्कूल देवाल ने “अल्मोड़ा की नंदा देवी” की सुंदर प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं विद्या मंदिर, जूहा स्कूल सूया, राइका सवाड, ल्वाणी ने शिव स्तुति पर नृत्य कर सारा पंडाल भक्तिमय हो गया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट ने सभी आगंतुक महानुभावों का स्वागत सत्कार करते हुए मेले की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस मौके पर जिपंस आशा धपोला, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, मेला अध्यक्ष आलम बिष्ट, महामंत्री गोविन्द सिंह, सचिव महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष नंदन सिंह, केदार सिंह, प्रदीप बिष्ट, धन सिंह धपोला, सोबरन खत्री, प्रधान कंचना, क्षेपस दीक्षा मेहरा, वशन्ती, हीरा बुग्याली, राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद नेगी, रघुबीर खत्री, गुलाब खत्री, भीम सिंह, इन्द्र सिंह बिष्ट, लीला, चन्द्रा देवी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

previous post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127