उत्तराखंड : अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जांच के लिए सीबीआई की मांग करने के साथ ही मुख्य तथ्यों की रोशनी में कुछ अहम पैरे सामने आए हैं:
1. कमेटी गठन:राज्य सरकार ने तमिलनाडु कैडर के
आईपीएस अफसर से मिलकर बनाई गई 9सदस्यीय कमेटी इस मामले की जांच कर रही है।
2. आरोप और चार्जशीटः निचली अदालत में आरोपी पुलकित आर्या, अंकित गुप्ता और सौरभ के खिलाफ धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें इन्हें 354, 302, 201, 120बी के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।
3. शीघ्र न्याय की उम्मीद: सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने मुकदमे के चलते अभियोजन साक्ष्य जल्दी ही पूरा होने की उम्मीद जताई है।
4. सीसीटीवी फुटेज: सीसीटीवी फुटेज साक्षर
निचली अदालत में सपोर्ट के रूप में रखा गया है, जो मामले को समर्थन करने में मदद कर सकता है।5. याचिका और जांच की मांगः पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है और सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी को न्यायपूर्ण फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहुंचाया है।
मामले की सुनवाई का आगाज सुप्रीम कोर्ट में फरवरी महीने में होगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में विस्तार हो सकता है।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127