देहरादून,कोटद्वार,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार झंडीचौड़ स्थित भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चो के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार झंडीचौड़ स्थित भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चो को आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए साथ ही उन्होंने स्कूल से संबंधित सामग्री बच्चों वितरण की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने संस्था के शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की कामना की ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के महत्वपूर्ण हिस्से हैं, और हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके साथ सामाजिक समानता और विकास का सहयोग करें।
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में, सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांग बच्चों के लिए योजनाएँ बनाई हैं, जिनका उद्देश्य उनके जीवन को बेहतर बनाना है। इसमें उनके शिक्षा, रोजगार, और सामाजिक सामंजस्य में मदद करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि हम फिर से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ भेजते हैं और उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हैं, उनके मार्गदर्शन में देश-प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने दिव्यांगो की मदद और उनके लिए कार्य करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान अध्यक्ष कमलेश कुमार,पार्षद मनीष भट्ट,राजेंद्र बिष्ट,सतीश गौड़,आनंद घिल्डियाल,रामेश्वरी देवी, कैलाश खुलबे,