गौचर / चमोली ,,एथलीट मानसी नेगी ने कीट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 20 किलोमीटर वॉक रेस इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर 28 जुलाई से 08 अगस्त 2023 तक चेंगडू चाइना में होने जा रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने प्रशिक्षक अनूप बिष्ट, उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी को दिया है। जिले के तमाम खेल प्रेमियों ने मानसी नेगी एवं उनके प्रशिक्षक को हार्दिक शुभकामनाएं दी है और ईश्वर से उक्त प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।