ललिता प्रसाद लखेड़ा
भारी बारिश से जनपद चमोली में बद्रीनाथ हाईवे कमेड़ा, नन्दप्रयाग व छिनका में अवरूद्ध। पुलिस ने की यात्रियों व पर्यटकों से मौसम को देखते हुऐ सावधानी बरतने की अपील
चमोली जनपद में मौसम के बदलते मिजाज के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 26 घंटों से लगातार हो रही बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेड़ा, नन्दप्रयाग व छिनका के पास मलवा आने से यात्रा मार्ग अवरूद्ध हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों/ पर्यटकों को मौसमानुसार सावधानी पूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है।
पुलिस चौकी इंचार्ज मानवेन्द्र गुसाईं ने कहा कि बीती रात से पत्थर व मलवा गिरने से कमेड़ा में मार्ग अवरूद्ध हो गया। मलवा हटाने के लिऐ मशीनें बुलाई गई है बारिश बन्द होते ही मार्ग खुल जायेगा।