टिहरी गढ़वाल/नैनबाग (शिवांश कुंवर)
थत्यूड़ जौनपुर में इस अवसर पर ब्लाक मुख्यालय सभागार से मुख्य बाजार थत्यूड़ तक कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश एवं मोदी सरकार का महिला पर अत्याचार उत्पीड़न मणिपुर की घटना एवं अंकिता भंडारी के हत्यारों के खिलाफ नारेबाजी की तथा थत्यूड़ बाजार के मुख्य चौराहे पर कांग्रेसियों द्वारा मोदी सरकार का पुतला फूंका गया एवं विधानसभा धनोल्टी के अवरुद्ध विकास कार्य जिसमें कि थत्यूड़ से ढाणा सीएचसी रोड एवं सुवाखोली भवान मोटर मार्ग पर अलमस के पास पुल का निर्माण कार्य जो कि 1 वर्ष पूर्ण निर्माणाधीन है तथा वर्तमान विधायक का ग्रह क्षेत्र में शराब ठेका खोलने पर विरोध एवं भाजपा सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई पर विरोध व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र रावत,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेशमा देवी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष बसंती भारती, प्रदेश सचिव बाला,असवाल प्रदेश सचिव आईटी नंदकिशोर नौटियाल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय गुसाईं,महिपाल रावत, भरत सिंह चौहान,गुरुदयाल सिंह रांगड़, महिपाल पंवार,दिनेश रावत,अमित बड़ियारी,चैन सिंह बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।