हरिद्वार / कनखल :- आज दिनांक 20.09.2023 को सुबह के समय शंकराचार्य चौक के पास दिव्यांग घाट पर नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है, जो हरकी पैड़ी की तरफ से पानी में बहकर आया
अज्ञात मृतका युवती के संबंध में आसपास पूछताछ की गई जिसकी कोई पहचान नहीं हो पाई इसके बाद पंचायतनामा कर उक्त महिला के शव को शिनाख्त हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी हरिद्वार में रखवाया जा रहा है।
कनखल पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को उक्त महिला के संबंध मे कोई सूचना हो तो थाना कनखल को अवगत कराने का कष्ट करें
हुलिया अज्ञात शव
आंख नाक कान औसत रंग गेहुआ कद करीब 5
फीट 4 इंच उम्र करीब 45 वर्ष
पहनावा
गहरा हरा पीला कुर्ता व नीला सलवार