ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड के संगठन सचिव मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज दिनांक 27 -7-2023 को सुबह 11:00 बजे परशुराम मंदिर चकराता रोड में परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण कर चमोली में हुए हादसे में मृत व्यक्तियों की आत्मा शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया इसके उपरांत कारगिल में हुए इस दुख की घड़ी में महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता ने कहा ब्राह्मण समाज को दुख पहुंचा है और दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की दुख की घड़ी में महासंघ के महासचिव शशि शर्मा जी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा के अचानक से कोई हादसा हो जाता है और हादसे में मृत हो जाता है उसकी आत्मा भटकती रहती है और उसकी आत्मा शांत नही होती इसलिए हवन यज्ञ किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई की दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के चरणों में वास मिले l इस कामना के साथ ब्राह्मण समाज द्वारा हवन यज्ञ किया गया जिससे भटकती हुई आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो इस दुख की घड़ी में संरक्षक =ओपी वशिष्ठ, आचार्य पवन शर्मा, लालचंद शर्मा, ,महा संघअध्यक्ष एडवोकेट प्रम
previous post
prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127
