देहरादून, 18 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में बीते दिनों देहरादून में भारी बरसात से हुए मकानों को आंशिक नुकसान को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने जिला प्रशासन के सहयोग से 14 परिवारों को सहायता राशि के चैक भेंट किया। मंत्री ने कहा राज्य सरकार प्रभावितों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
*इन प्रभावितों को चैक किए गए वितरित।*
रेखा, चेतराम, किशन,हीरा बहादुर थापा, माया थापा, लक्ष्मी, वीर बहादुर थापा, सुमन देवी, गीता देवी, पूजा देवी, शोभा देवी, दुर्गा, रोहित, मंजू आदि लोगों को चैक प्रदान किए गए।