Prabhat Chingari
उत्तराखंडराजनीती

भाजपा के घर-घर संपर्क के तहत लोगो से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, :- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के हाथीबड़कला में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान में बूथ 82 में भरत सिंह खत्री और सागर तथा बूथ संख्या 76 में रामकुमार, सुबोध कुमार, सुनीता कनोजिया, अशोक गुप्ता, चंद्रकांता चंदेल, गौरव अग्रवाल, दिनेश गोयल, सुदेश गुप्ता, मोहन कुमार और भूपेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर उन्हें मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों में कराये गये मुख्य विकास कार्यों की पुस्तिका भेट की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों एवं विशिष्ट लोगों से मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्षों की पूर्ण होने पर उनका फीडबैक भी लिया। जिसपर अभियान के दौरान सभी व्यापारियों एवं विशिष्ट जनों ने मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना की ओर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। पिछले 9 वर्षों में करीब 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आशीष थापा, मोहन बहुगुणा, जीवन लंबा, पार्षद चुन्नीलाल, ओम प्रकाश बावड़ी, अमित थापा, अमित पंवार, दीपक बहुखंडी, अजय कुमार, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता, बबीता सहोत्र, रविन्द्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी महाविद्यालयों व राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है।

prabhatchingari

इमार्टिकस लर्निंग: डेटा साइंस और एनालिटिक्स प्रोग्राम का 200वाँ बैच शुरू किया

prabhatchingari

एलजी इंडिया ने भारतभर में रक्तदान अभियान का किया विस्तार

prabhatchingari

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वार वासियों ने उठाया लाभ

prabhatchingari

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने काशीपुर पहुंचकर सड़क हादसे में घायल श्रमिकों का जाना हालचाल,डॉक्टरों को दिए घायलों के समुचित इलाज करने के निर्देश*

prabhatchingari

एआरटी व सरोगेसी क्लीनिकों का शीघ्र होगा सत्यापनः डॉ. धन सिंह रावत*

prabhatchingari

Leave a Comment