चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
आपदा प्रभावित क्षेत्र डुंगरी, कौंज, पोथनी में सोमवार को आपदा पीढ़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी चमोली, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की यूथ रेड क्रॉस, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस प्रकोष्ठ एवं जूनियर रेड क्रॉस इकाई राइका डुंगरी मैकोट के संयुक्त तत्वावधान में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।
राहत वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं अप्रत्याशित होती हैं इसलिए आपदा के समय जागरूक समाज को पीढ़ितों की हर संभव मदद करनी चाहिए।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भगत बिष्ट ने कहा कि संस्था आपदा के समय में पीढ़ितों के साथ खड़ी है।
रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रतिनिधि ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि आपदा के समय में पीढ़ितों को आर्थिक मदद के साथ साथ भावनात्मक सहायता की भी आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर गोपेश्वर महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ अरविंद भट्ट, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शन सिंह नेगी, डॉ दिनेश सती, आत्म प्रकाश डिमरी सहित कई स्वयंसेवी उपस्थित रहे।