*राजकीय औद्यौगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में आई स्थानीय जनता को चमोली पुलिस द्वारा साइबर अपराध, नशे एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति किया गया जागरुक*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
प्रभारी साइबर सेल चमोली उपनिरीक्षक श्री नवनीत भण्डारी एवं उनकी टीम द्वारा गौचर मेले में आई जनता को तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, यातायात के नियमों, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नम्बर डायल-112 आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया।
मेले में आये महिलाओं एवं बच्चों को साइबर सुरक्षा संबधी जागरूकता पम्पलेट किए वितरित।

prabhatchingari
I am a passionate editor who loves to cover each and every news and present it forward .
For Promotion Related Queries Contact :- 9897399127