उत्तराखंड में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है
उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ रही हैं, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी चरम पर पहुंच गई है
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है
बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में हो रही गर्मी से भी लोगों को राहत मिल सकती है।
बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था
previous post