छत्तीसगढ़ में आज से शुरु हुए विधानसभा के मानसून सत्र के बीच राजधानी की सड़कों पर एसटी एससी वर्ग के युवाओं ने फर्जी एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नग्न होकर प्रदर्शन किया। पश्चिमी देशों में नारीवादियो द्वारा नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया जाना आम बात है लेकिन भारत के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ के एससी एसटी युवकों ने नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया, लगता है कि हम भी प्रगति कर रहे हैं।