Prabhat Chingari
उत्तराखंड

मसूरी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट

Advertisement

पर्यटकों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ी रोकने के विरोध में एक स्थानीय युवक व पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें युवक को हल्की चोटें आई हैं। वहीं इस घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।

कैंपटी रोड निवासी विक्रम सिंह सजवाण ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह बुधवार दोपहर अपनी भतीजी को लेकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान गांधी चौक पर हरियाणा के नंबर की एक कार बीच सड़क पर खड़ी थी। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही थी। विक्रम का आरोप है कि उन्होंने जब चालक से गाड़ी हटाने को कहा तो कार में से चार लोग उतरे और उनके साथ मारपीट कर दी।

विक्रम का आरोप है कि घटना के वक्त पुलिस के तीन जवान भी मौके पर खड़े तमाशा देख रहे थे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की और धरने पर बैठ गए। सूचना पर शहर कोतवाला मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर कोतवाली भेजा।

जहां पहुंचकर स्थानीय लोगों फिर से इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़ गए। यहां शहर कोतवाल की लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। इधर पुलिस ने आरोपी दो युवकों को कोतवाली ले आई और पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए भेजा।

वहीं हरियाणा के पर्यटकों ने भी स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया, दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों के चार लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है।

Related posts

पंचायतों के सशक्तिकरण को 15वें वित्त आयोग से प्रदेश को मिले 1651 करोड़: महाराज

prabhatchingari

बसंत विहार में गैराज में लगी आग,बाल बाल बची बड़ी घटना

prabhatchingari

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर चलाए विशेष जागरूकता अभियान-डीईओ

prabhatchingari

ग्राफिक एरा हिल के बोर्ड की बैठक में उपलब्धियां पर चर्चा

prabhatchingari

अभिनव कुमार होंगे उत्तराखण्ड के 12वें डीजीपी, जारी हुए आदेश

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न…..

prabhatchingari

Leave a Comment