Prabhat Chingari
उत्तराखंड

मसूरी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट

पर्यटकों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ी रोकने के विरोध में एक स्थानीय युवक व पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें युवक को हल्की चोटें आई हैं। वहीं इस घटना के विरोध में लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।

कैंपटी रोड निवासी विक्रम सिंह सजवाण ने कोतवाली में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह बुधवार दोपहर अपनी भतीजी को लेकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान गांधी चौक पर हरियाणा के नंबर की एक कार बीच सड़क पर खड़ी थी। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही थी। विक्रम का आरोप है कि उन्होंने जब चालक से गाड़ी हटाने को कहा तो कार में से चार लोग उतरे और उनके साथ मारपीट कर दी।

विक्रम का आरोप है कि घटना के वक्त पुलिस के तीन जवान भी मौके पर खड़े तमाशा देख रहे थे। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मौके पर हंगामा कर दिया और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग की और धरने पर बैठ गए। सूचना पर शहर कोतवाला मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर कोतवाली भेजा।

जहां पहुंचकर स्थानीय लोगों फिर से इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़ गए। यहां शहर कोतवाल की लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। इधर पुलिस ने आरोपी दो युवकों को कोतवाली ले आई और पीड़ित युवक को मेडिकल के लिए भेजा।

वहीं हरियाणा के पर्यटकों ने भी स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया। शहर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया, दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों के चार लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है।

Related posts

प्रकृति, मनोरंजन एवं सामाजिक सद्भाव का प्रतीक सिद्ध होगा राष्ट्रपति का यह तोहफा

prabhatchingari

मोरारी बापू की स्पेन के मार्बेला में पहली बार रामकथा शुरू

prabhatchingari

पीएनबी ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ देशभर में मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024

prabhatchingari

ट्यूशन से लौटते वक्त गदेरे में डूबे पांच बच्चे, दो की मौत, तीन को बचाया गया

cradmin

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों को पशुपालन से स्वरोजगार उत्पन्न करने की जानकारी दी गई

prabhatchingari

राज्य में बढ़ते तापमान को देख सीएम धामी ने स्वास्थ्य सचिव को दिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्थायें बनाने व जरूरी दवाओं का स्टाक रखने के निर्देश

prabhatchingari

Leave a Comment