देहरादून, कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कांग्रेश भवन राजपुर रोड में प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री माननीय हरीश रावत जी मुख्य अतिथि ने ध्वज क्षेत्र में पहुंचकर सर्वप्रथम स्वर्ग राजीव गांधी प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को माल्यार्पण किया फिर कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों ने भव्य स्वागत किया और प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ध्वजवाहक और हेमा पुरोहित ने कांग्रेस सेवा दल की टोपी पहनाकर और सेल्यूट देकर स्वागत किया और और मुख्य अतिथि के रूप में उनको पूर्ण जानकारी देकर सलामी क्षेत्र में लाया गया मुख्य अतिथि को ध्वज क्षेत्र में लाने उपरांत वंदे मातरम गीत गाया गया फिर ध्वज को सलामी दी गई सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि परम सम्मानित हरीश रावत जी ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी सभी को मिलजुल कर रहने की सलाह दीऔर जो ताख्ते भाईचारे को खत्म करना चाहती हैं और भाई से भाई को लड़वाने का काम करना चाहती हैं उनसे हमें सतर्क होकर देश में शांति का माहौल बनाकर संघर्ष करने की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि यह वही कांग्रेस है जिसने सब के साथ मिलकर देश की आजादी ली थी और कांग्रेस हमेशा देश के गरीब मजदूर पर हो रहे अत्याचार के लिए हमेशा संघर्षरत ही इस अवसर पर हेमा पुरोहित मनमोहन शर्मा रेनू रुहेला जसविंदर सिंह गोगी लालचंद शर्मा जी लालचंद शर्मा जी नेमचंद नवीन जोशी पूर्ण सिंह रावत संजय बर्गली मोहन काला कैलाश ठाकुर सुनीता प्रकाश प्रवीण पुरोहित शांति रावत सावित्री थापा सुनीता मंजू गोपाल सिंह घडिया गर्ग राजकुमार यादव ललित थपलियाल कृष्णपाल मुख्य रूप से उपस्थित थे मनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड
previous post