Prabhat Chingari
उत्तराखंड

अंकिता भण्डारी हत्याकांड के एक साल पूरे होने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने प्रर्दशन किया*

Advertisement

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड का एक वर्ष पूर्ण होने के बाबजूद अभी तक भाजपा की अंधी सरकार पहाड़ की बेटी अंकिता को न्याय नहीं दिला पाई, क्योंकि अंकिता भंडारी के साथ हुए इस जघन्य अपराध को भाजपा के रसूखदार नेता के बेटे ने अपने ही रिसोर्ट में अंजाम दिया था। मा0 प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बेटी को उचित न्याय दिलाने हेतु कई बार प्रदर्शन किया है और आगे भी लगातार कांग्रेस पार्टी अंकिता बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगी है।
इसी संदर्भ में प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर आज गौचर में पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने एव उनकी आत्मा की शांति हेतु 18 सितम्बर शाम 7 बजे मुख्य बाजार ग्रिफचौक गौचर से रामलीला मैदान गौचर तक मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन व श्रद्धांजलि स्थल पर पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी श्रद्धांजलि केंडिल मार्च व प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार,नगर महामंत्री मनोज नेगी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, कांग्रेस जिला महामंत्री लीला रावत,कांग्रेस जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, जिला महामंत्री जगदीश कनवासी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विभांशु बर्त्वाल,सेवादल प्रदेश महासचिव सुनील शाह,रुद्रप्रयाग सेवादल महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा शाह, ताजबर कनवासी, क्षेत्रपंचायत सदस्य बिक्रम बिष्ट, पीसीसी सदस्य विजय प्रसाद डिमरी,मदन लाल टमटा,नगर उपाध्यक्ष पंकज नेगी,नगर उपाध्यक्ष महेश कुमार नगर उपाध्यक्ष पूरण नेगी, राकेश शैली,जिला उपाध्यक्ष भजनी बिष्ट,जिला सचिव उपासना बिष्ट, महिला कांग्रेस की कबिता अश्वाल,ऊषा चौधरी, रुचि बुटोला,हेमा देवी,बीना भण्डारी, दीपा देवी,कलावती कण्डवाल,बिनीता रावत, बिसेश्वरी बिष्ट,गैणी देवी,ऊमा देवी,के अलावा दाताराम,कैलाश रावत,हरेन्द्र चौहान, गिरधारी शाह,हरीश कुमार गजपाल लाल बिनोद कुमार, आदि मौजूद ,

Related posts

उत्तराखंड प्रीमियर लीगः विजय शर्मा ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को दिलाई रोमांचक जीत

prabhatchingari

शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारजनों को दी सांत्वना।*

prabhatchingari

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सूरज कांत बने मिस्टर फ्रेशर, सिमरन पंत बनी मिस फ्रेशर

prabhatchingari

चन्द्रयान-3 की साऊथ पोल पर सफल लैंडिंग पर महाराज ने दी बधाई

prabhatchingari

जोरदार धमाके की आवाज पर सक्रिय दून पुलिस के अनुसार वायुसेना के फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना

prabhatchingari

सरकारी स्कूलों के बच्चे नही रहेंगे तकनीकि एवं उपकरणों से वंचित; डीएम

prabhatchingari

Leave a Comment