देहरादून दिनांक 17 जुलाई 2023, हरेला पर्व के अवसर पर वार्ड 79 क्लेमेंटाउन भारुवाला वार्ड में वृक्षारोपण किया गया। पार्षद राजेश परमार के निर्देशन में क्षेत्र में हरेला कार्यक्रम मनाया जा रहा है। तथा भारी संख्या मैं पौधे रोपित करने का लक्ष्य लिया है।
इस मौके पर पार्षद राजेश परमार ने कहां की हरेला त्यौहार देश ही नहीं विश्व को प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा उनका संवर्धन संरक्षण करें और देखभाल करें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध वातावरण दे सकें ।इस अवसर पर के नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी राकेश पाँवार, पीयूष गौड़, प्रकाश सिंह ,मालती राई ,आरती जोशी,प्रेरणा राई आदि लोग उपस्थित थे।