उत्तराखंड में नवम्बर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाले हैं इसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारियां शुरू करी दी हैं।।प्रधानमंत्री हाल ही में आदि कैलाश आये थे। जबकि दिसम्बर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी प्रधानमं यक्षत्री शामिल होंगे। इधर, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक चाक चौबंद करने को अधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी हैं।
उत्तराखंड में नवम्बर माह वीवीआइपी के नाम रहेगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को राष्ट्रपति बतौर मुख्यातिथि होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 नवम्बर को केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि शामिल होंगी।