पूरे उत्तराखंड में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है। हाल ही के दिनों में उत्तराखंड में डेंगू के कई नए मरीज सामने आए हैं जिससे डेंगू का खतरा धीरे-धीरे पैर फैला रहा है। राजधानी देहरादून के बाद अब उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी डेंगू पैर पसार रहा है।
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा केस पौड़ी गढ़वाल में देखने को मिले। उसके बाद में हरिद्वार और देहरादून में केस मिले।
देहरादून में 16, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 19, पौड़ी गढ़वाल में 24, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में दो और चमोली में छह नए डेंगू के मामले सामने आए। हालांकि कहीं भी डेंगू से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। अब डेंगू के सक्रिय मामलों की संख्या 344 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आंकड़े हम आपको बता ही चुके हैं।
अब तक डेंगू से 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 1400 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 344 सक्रिय मामले हैं। डेंगू नियंत्रण अभियान की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार राज्य का दौरा कर रहे हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने देहरादून, हरिद्वार और कोटद्वार समेत कई शहरों का दौरा कर अस्पतालों में डेंगू मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर असंतोष जताया है और अधिकारियों को इनमें सुधार के निर्देश दिए हैं. उन्होंने डेंगू रोगियों के लिए निर्बाध उपचार की अनुमति देने के महत्व पर भी जोर दिया है।