Prabhat Chingari
उत्तराखंड

देहरादून में महंगी शराब वाले डिपार्टमेंटल स्टोर हुए बंद, गड़बड़ियां सामने आने के बाद लिया गया ये फैसला

Advertisement

देहरादून में महंगी शराब वाले डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद कर दिया गया है. ये सभी शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
देहरादून में महंगी शराब वाले डिपार्टमेंटल स्टोर हुए बंद, गड़बड़ियों सामने आने के बाद लिया गया ये फैसला श
देहरादून, शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर में बिकने वाली महंगी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. इन स्टोर्स में महंगी शराब के रख रखाव और बिक्री को लेकर अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थी. लिहाजा इस पर एक्शन लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तराखंड आबकारी विभाग ने महंगी शराब वाले डिपार्मेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान शराब की दुकान में मौजूद शराब के स्टोर की जांच की जा रही है. वैसे तो राजधानी देहरादून में अंग्रेजी शराब की दुकानों से लेकर डिपार्टमेंट स्टोर पर बिकने वाली महंगी शराब को लेकर भी शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस बार डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर शराब के स्टोर में लेखा-जोखा में गड़बड़ी और बाहर से महंगी शराब की खेप बेचने के लिए लाये जाने जैसी शिकायतें मिल रही थी.
इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने इस पर एक्शन लिया है. इसकी जांच होने तक देहरादून जिले की 53 दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.
खास बात यह है कि निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम को कुछ जगहों पर शिकायत की पुष्टि भी हुई है. बताया गया है कि शराब के स्टोर से लेकर इसकी बिक्री को लेकर जो लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा था, उसमें नियम कानून का उल्लंघन हो रहा था.
मामले पर आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया विभाग को लगातार कुछ शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई. फिलहाल टीम निरीक्षण कर रही है. कुछ जगहों पर शिकायतों की पुष्टि भी हो चुकी है. सभी दुकानों पर जांच करने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Related posts

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, 15 लोगों की मौत, दरोगा समेत कई झुलसे ।

prabhatchingari

पलायन रोकने के लिए फ्यूचर विजन के साथ काम करें: महाराज

prabhatchingari

मतगणना की तैयारी के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

prabhatchingari

कैबिनेट बैठक में हुए ये अहम फैसले

prabhatchingari

कुमाऊं रेजिमेंट का 24 वर्षीय एक जवान शहीद, सर में मारी गोली

prabhatchingari

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की

prabhatchingari

Leave a Comment