Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

भूटगांव द्वारिका पुरी से कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान

देहरादून (शिवांश कुंवर),देव भूमि उतराखण्ड से पहली बार सावन मास में ग्राम भूटगांव द्वारिका पुरी से आज तीन दिवसीय कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए कलश शौभा यात्रा प्रस्थान हुई । जो कि वापस 14 अगस्त को द्वारिका पुरी शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा ।

प्रखंड जौनपुर के तहत ग्राम पंचायत भूटगांव में पौराणिक शिव मंदिर द्वारिका पुरी के नाम से जानी जा रही है। जहां तीन दिवसीय कांवडा यात्रा पहली बार आयोजन होने पर ग्रामीण व क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल हुए ।

यात्रा का शुभ घंडी का समय होते ही दूर दराज क्षेत्रो से कई दर्जन देवता के पश्वा अवतारित हुए और भविष्य वाणी व आर्शिवाद दिया के बाद द्वारिका पुरी से यात्रा का शुभारभ कांवड़ यात्रा हरिद्वार के लिए मंत्रोच्चारण व जयकारे के साथ प्रस्थान हुई । कलश यात्रा का मरोड नैनवाग सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया ।

वकांवडा यात्रा 12 अगस्त को हरिद्वार में स्नान व रात्री विश्राम होगा । 13 अगस्त को हरिद्वार से देहरादून कांवली रोड़ में प्रदेश मुख्यमंत्री धामी व अन्य मंत्री कांवड़ यात्रा का स्वागत करेंगे रात्री विश्राम विकास नगर में करेगी ।
14 अगस्त को विकास नगर से द्वारिका पुरी भूटगांव में 11 बजे शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद एक विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा


वही देहरादून नन्दा की चौकी मे पूर्व खेल मत्री नारायण सिह राणा के नेतृत्व मे राजेन्द्र सिंह राणा ,गुलशन कुमार ,सुरेन्द्र सिह रौछैला ,सुरेश ( सोन ) अंकित, डाo प्रदीप प्रकाश हरपाल यादव आदि द्वारा दोपहर को कांवड यात्रियो को जौनपुरी रिति रिवाज के साथ पिठाई ( तिलक ) लगाकर अतिथि सतकार किया |

इस मौके समिति के अध्यक्ष बच्चन सिंह चौहान, दिगम्बर सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुलतान सिंह चौहान, जयेन्द्र सिंहा, सिकन्दर सिंह, संदीप राणा, धूम सिंह रावत, शूवीर सिंह, बिक्रम सिंह, किशन सिंह, सरदार सिह चौहत, सुरेन्द्र सेमवाल, विजेन्द्र सिंह , खजान सिह, समशेर सिह, राजेन्द्र सिंह , जपवीर, प्रवीन, चैनू ,विरेन्द्र ,सुरेन्द्र नौटियाल, चमन सिह कैन्तुर , सुमेर सिंह, अनिल कैंतुरा आदि उपस्थित थे |

Related posts

वेडिंग प्लानर्स द्वारा वेडिंग डेस्टिनेशन के सम्बन्ध में जो सुझाव दिये गये हैं, उन्हें जल्दी ही अमल में लाया जायेगा :

prabhatchingari

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने किया मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद

prabhatchingari

सिखों की आस्था का प्रतीक श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को होंगें बन्द*

prabhatchingari

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)- विवेक अत्रे

prabhatchingari

सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने चारधाम यात्रा मार्ग व बद्रीनाथ मास्टर प्लान कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण…..

prabhatchingari

परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव वैश्विक समुदाय को समर्पित

prabhatchingari

Leave a Comment