देहरादून,18 जुलाई।* हरियाली, शांति व समृद्धि के प्रतीक लोकपर्व हरेला पर देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी.) उत्तराखंड जिला इकाई की ओर से आज नगर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर गौतम कुंड, चंद्रबनी के परिसर में भारी वर्षा के बीच दर्जनों फलदार, छायादार वृक्ष रोपित किए गए। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रदेश को हराभरा करने में सहयोग का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्यरूप से मौजूद यूनियन के प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा ने कहा कि जनपद देहरादून इकाई का यह प्रयास वास्तव में बधाई के योग्य है। उन्होंने कहा कि जंगल बचेंगे तो हम बचेंगे। जीव और वन ही जीवन है। इस दिशा में हमें औरों को भी प्रेरित करना होगा।जिला अध्यक्ष दीपक गुलानी ने कहा कि पत्रकार भी आम जीवन का हिस्सा हैं, इसीलिए हम सभी को पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा।जिला महासचिव नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि लोकपर्व हरेला पर समस्त देशवासियों को एक वृक्ष अवश्य रोपना चाहिए, उसके संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा।इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत मिश्रा, जिला सचिव रजत शर्मा, जिला संगठन मंत्री संजय कुमार त्यागी “बंटी” आदि उपस्थित थे।