Prabhat Chingari
धर्म–संस्कृति

श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह के प्रसंग पर श्रद्धालुओं ने बरसाए फूल

Advertisement

देहरादून में चल रही श्रीमद् भागवत कथा गंगा विहार व जन बिहार शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे संगीतमय श्रीमद् भगवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वृदांवन से आये कथावाचक आचार्य बाल व्यास कार्तिक पंत ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय है। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुकमणी विवाह आदि प्रसंगों का संगीतमय वर्णन किया। भारी संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु शामिल हुए। कथा के दौरान कथा वाचक महाराज ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुखमय जीवन बिताया। भगवान श्रीकृष्ण रुकमणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। भागवत कथा के छठे दिन कथा स्थल पर रूकमणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीकृष्ण रुकमणी की वरमाला पर जमकर फूलों की बरसात हुई। कथावाचक ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि जो भक्त प्रेमी कृष्ण रुक्मणी के विवाह उत्सव में शामिल होते हैं उनकी वैवाहिक समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है कथा श्रवण के दौरान स्थानीय महिलाओं पर पांडवों के भाव अवतरित हुए कथा वाचक ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है। इसलिए जीव के अंदर अपारशक्ति रहती है यदि कोई कमी रहती है वह मात्र संकल्प की होती है संकल्प एवं कपट रहित होने से प्रभु उसे निश्चित रूप से पूरा करेंगे। उन्होंने महारास लीला उद्धव चरित्र कृष्ण मथुरा गमन और रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर विस्तृत विवरण दिया। रुक्मणी विवाह महोत्सव प्रसंग पर व्याख्यान करते हुए उन्होंने कहा कि रुकमणी के भाई रुकमि ने उनका विवाह शिशुपाल के साथ सुनिश्चित किया था। लेकिन रुक्मणी ने संकल्प लिया था कि वह शिशुपाल को नहीं केवल गोपाल को पति के रूप में वरण करेंगे। उन्होंने कहा शिशुपाल असत्य मार्गी है और द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण सत्य मार्गी है इसलिए वो असत्य को नहीं सत्य को अपना एगी अंत भगवान द्वारकाधीश जी ने रुक्मणी के सत्य संकल्प को पूर्ण किया और उन्हें पत्नि के रूप में वरण करके प्रधान पटरानी का स्थान दिया। रुक्मणी विवाह प्रसंग पर आगे कथावाचक ने कहा इस प्रसंग को श्रद्धा के साथ श्रवण करने से कन्याओं को अच्छे घर और वर की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन सुखद रहता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप,शगुन ,जय किशन झा,सारिका,रानी, राजेंद्र भंडारी हरीश काण्डपाल , दामोदर भट्ट, विश्वनाथ परमार, विद्याधर पत, शिवान कुंवर, नरेंद्र बिष्ट, जानकी जोशी, गुड्डी भंडारी,का सहयोग रहा।,कृष्ण रुक्मणी विवाह में नृत्य करते हुए अनुष्का जोशी व कनिष्क जोशी

भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की शुभ अवसर पर आचार्य उदय भट्ट के द्वारा वेद मंत्रौं के साथ मगंल गान गाया और भगवान का पूजन किया गया ।

Related posts

22 जनवरी को हो सकता है सार्वजनिक अवकाश, सरकार कर रही विचार!

prabhatchingari

चारधाम यात्रा को ऑनलाइन वऑफलाइन दोनो तरह के रजिस्ट्रेशन ओपन हैं जो कि प्रतिदिन ऋषिकेश व हरिद्वार में संख्या निर्धारित…सचिन कुर्वे

prabhatchingari

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट 18 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगें

prabhatchingari

28 वर्षों बाद हुआ मां राजराजेश्वरी इंद्रामती एवं बद्रीनारायण का मधुर मिलन*

prabhatchingari

डीएम संदीप तिवारी ने बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

prabhatchingari

स्पिक मैके स्टेट कन्वेंशन 1 से 3 सितंबर को यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में होगा आयोजित

prabhatchingari

Leave a Comment