देहरादून:-पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों एस्कोर्ट एवं पायलट में लगे वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों एवं खाली सड़कों पर अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
इससे पूर्व भी पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।