Prabhat Chingari
Uncategorized

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों की बैठक लेते हुऐ लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

*जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ली रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनयचआईडीसीएल अधिकारियों की बैठक लेते हुऐ लंबित प्रकरणों की समीक्षा की*
चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसीलों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण एवं अन्य लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए और निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुऐ शीघ्र पूरा किया जाए।
  उन्होंने रेल विकास निगम को भट्टनगर, सिवांई, लंगाली और कांडला में अतिरिक्त अर्जित भूमि का प्रतिकर प्रभावित काश्तकारों में तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सुशीला देवी इंटर कॉलेज का संशोधित आंगणन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
  उन्होंने बीआरओ को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के मारवाडी में भूमि अधिग्रहित करने के संबंध में एसडीएम के माध्यम से प्रस्ताव उपलब्ध कराने और गोविन्दघाट बाजार में सड़क चौडीकरण करने के लिए एसडीएम से समन्वय बनाते हुए आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जोशीमठ क्षेत्र में लिंक मोटर मार्गो को बीआरओ को हंस्तातरित करने हेतु राजस्व, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और बीआरओ को संयुक्त निरीक्षण करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान एवं विद्युत को अपनी परिसंपत्तियों को शीघ्र शिफ्ट कराने को कहा।
  एनएचआईडीसीएल को पुर्नमूल्यांकन वाले मामलों का शीघ्र निस्तारण करते हुए सड़क चौडीकरण के अवशेष कार्यो को लक्ष्य निर्धारित करते हुए समयबद्व तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश दूबे, रेल विकास निगम सूरज प्रकाश एवं बीआरओ के मेजर प्रतीक काले सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Related posts

स्वामी नारायण घाट पर गंगा नदी में बहा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने चलाया सर्चिंग अभियान

prabhatchingari

अग्निशमन कार्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

prabhatchingari

35 वर्षों बाद हो रही पांडव नृत्य / लीला आयोजन को लेकर करछुना ग्रामवासियों में बना है उत्साह*

prabhatchingari

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने ग्राम शिमलाना में पथ संचलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

prabhatchingari

SDRF ने एक अज्ञात शव को किया बरामद*

prabhatchingari

देश की पहली आर्चरी लीग का शानदार आगाज, इन्टरनेशनल खिलाडियों के साथ खेलकर बड़ा खिलाड़ियों का मनोबल

prabhatchingari

Leave a Comment