चमोली।ललिता प्रसाद लखेड़ा जिला विज्ञान समन्वयक जनपद चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में दिनांक 28 अगस्त 2023 को जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी 2023 का रंगारंग आयोजन रा0आ0बा0इ0का0 गौचर में किया गया।
वर्ष 2023 अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए पूरे देश में छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान संगोष्ठी का विषय – श्री अन्न- एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार, रखा गया है।
संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद गौचर की सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती अन्जू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद की संभासद श्रीमती अंजनी नेगी, राइका गौचर के प्रधानाचार्य डा0 के0एस0भण्डारी, रा0इ0का0गौचर, संयोजक/ प्रधानाचार्य डा0 सुमन ध्यानी शर्मा रा0बा0इ0का0गौचर, जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल,रा0शि0संघ चमोली के संगठन मंत्री बीरेंद्र सिंह नेगी, श्रद्धा रावत, मनोरमा भण्डारी प्रवक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्रधानाचार्य डा0 के0एस0भण्डारी,व डा0सुमन ध्यानी शर्मा रा0बा0इ0का0गौचर द्वारा मोटे अनाज का उपयोग व उसके फायदे का प्रचार प्रसार करने का संदेश दिया गया।
प्रतियोगिता में जनपद चमोली के 9 विकासखण्डों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 15 प्रतिभागी व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं की 60 छात्राओं व विभिन्न विद्यालयों व विद्यालय परिवार के लगभग 50 शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित थीं।
परिणाम इस प्रकार रहा-
प्रथम – सपना, रा0 गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैंण
द्वितीय – अदिति, jsnsn गैरसैंण
तृतीय – खुशी, रा0इ0का0कोटीचांदपुर रही
निर्णायक की भूमिका में शिक्षक राजेन्द्र भण्डारी रा0इ0का0 सिदोली,
बीरेन्द्रसिंह नेगी राइका गौचर,
आशादीप मैठाणी राबाइका गौचर ने अहम भूमिका निभाई। जबकि तकनीकी सहयोग में सुरेन्द्र खण्डूडी रा0उ0मा0वि0
झिरकोटी, शशांक सकलानी एमजीआईसी जोशीमठ का सहयोग रहा।
जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि जनपद से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन जनपद चमोली में 8 सितम्बर को रा0बा0इ0का0 गौचर में ही होगा। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व देवेन्द्र देवली द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मैडल/मोमेण्टो/प्रमाण पत्र व मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर श्रीमती श्रद्धा रावत, रेखा थपलियाल, राजेन्द्र भण्डारी, बीरेंद्र सिंह नेगी, आशादीप मैठाणी, जगदीश कंसवाल, सुरेन्द्र राणा,मनोरमा भण्डारी, गीता डिमरी, देवेन्द्र देवली, सुरेन्द्र खण्डूडी , प्रीति भण्डारी, अजयपाल सिंह, शशांक सकलानी, निमिशा थपलियाल, हेमा उपाध्याय, अंजली रावत,मंजू खणडूडी आदि उपस्थित थे।