दून पुलिस ने किया दो लूट के मामलों का खुलासा।M.B.A पास युवक ने आर्थिक तंगी के चलते लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल स्कूटी सहित लूट की रकम को किया बरामद।।देहरादून के राजेन्द्र नगर का रहने वाला है आरोपी मयंक आहूजा।।बैंक से ही महिला का कर रहा था पीछा टेम्पू से उतरे ही पर्स छीन हो गया था फरार डालनवाला थाना क्षेत्र में महिला को निशाना बना लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर अरेस्ट।।SSP ने डालनवाला पुलिस के मनोबल को बढ़ाने के लिए दिया 5 हजार का ईनाम।।वही नेहरू कॉलोनी पुलिस ने भी महिला से लूट करने वाले बदमाशों को दबोचा।।शाम को सड़क पर घूम रही महिला से चैन लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।नशे की लत को पूरा करने के लिए राह चलती महिलाओं को बनाते थे निशाना।।स्कूटी पर रैकी कर सुनसान जगह देख वारदात को दिया अंजाम।।नेहरू कॉलोनी पुलिस ने CCTV खंगाल ट्रेस किए आरोपी।।आरोपी अनमोल और वीरेंद्र थापा अरेस्ट।।दोनों आरोपियों से लूट की चैन भी पुलिस ने की बरामद।।
MD का रिश्तेदार बता 9 लाख 80 हजार की हुई थी ठगी पुलिस ने रकम करवाई वापस।।SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।