Prabhat Chingari
अपराध

एस0एस0पी0 एसटीएफ की कुशल रणनीति कर,फरार ईनामी अपराधियो के मंसूबे फेल ।

Advertisement

🔸 *एस०एस०पी०, एसटीएफ की बनाई रणनीति हो रही सफल- मैनुअली सूचना तंत्र के बुने हुए जाल में फिर फंसा एक और कुख्यात शातिर हत्यारा।*

🔸 *जनपद हरिद्वार में विगत 05 वर्ष पूर्व घटित एक हत्या के प्रकरण में 16 दिवस के भीतर 50-50 हजार के दो इनामी अपराधियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार*

🔸 *पिछले 05 सालो से लगातार फरार चल रहा था शातिर हत्यारा।*

🔸 *एस0एस0पी0 एसटीएफ की कुशल रणनीति लगातार कर रही है फरार ईनामी अपराधियो के मंसूबे फेल ।*

*नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री अभिनव कुमार अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिये जाने जाते है। पदभार ग्रहण करते ही अपने अधिनस्थों को उनके द्वारा शातिर ईनामी अपराधियों, गैंगस्टरो, नशा तस्करो पर प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये गये है।* जिसके तहत उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा फिर एक बार एक और बड़ी कामयाबी हासिल की गई है । *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल के कुशल निर्देशन में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा अब तक 54 से अधिक खतरनाक शातिर व इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा मामले की जानकारी देते हुये बताया कि एक व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0सं0 270/18 धारा 302, 354(क) भादवि में कुख्यात अपराधी बलबीर सिंह पुत्र श्रवण गिरी मूल निवासी ग्राम चिड़ियापुर थाना लक्सर हरिद्वार हाल लेबर कालोनी सैक्टर-2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की धरपकड़ हेतु उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, जिसके फलस्वरुप उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम द्वारा पिछले 05 वर्षो से वांछित कुख्यात ईनामी हत्यारे बलबीर सिंह को देर रात हरिद्वार के रानीपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।*
उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में *एस0एस0पी0 एसटीएफ द्वारा आगे जानकारी देते हुये बताया कि लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार में दिनांक 10-08-2018 को वादी की पुत्री के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गयी थी जिसका विरोध उसके भाई हेमन्त द्वारा किया गया तो तीनों अभियुक्तो वीर सिंह, बलवीर एवं विरेन्द्र द्वारा हेमन्त के साथ मारपीट कर उसके सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गयी व एवं तीनो अपराधी मौके से फरार हो गये थे।* जिसमे से हरिद्वार पुलिस द्वारा एक अभियुक्त वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था, परन्तु इस घटना में शामिल अन्य 02 अभियुक्त वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे। इन दोनो अभियुक्तो की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। *ये दोनो ईनामी हत्यारे एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले काफी समय से एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरुप स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा दिनाक 31-11-2023 को अभियुक्त वीर सिंह की गिरफ्तारी रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से कि गई थी । इसकी गिरफ़्तारी के पश्चात इसी मामले मे अन्य 50,000 के फरार इनामी अभियुक्त बलबीर को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड को महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी जिस पर स्पेशल टास्क फोर्स लगातार कार्य कर रही थी* इस अभियुक्त के बारे में सूचना मिली कि ये अपराधी कुछ दिन पहले से *रानीपुर मोड हरिद्वार स्थित न्यू पंजाब ढाबा पर तंदूर का कार्य कर रहा है* इस सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स कि टीम द्वारा देर रात रानीपुर मोड हरिद्वार स्थित न्यू पंजाब ढाबा पर दबिश मार कर गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि घटना के बाद से ही यह वह राजस्थान चला गया था फिर वह दिल्ली व हरियाणा मे काफी दिनों तक अपनी पहचान छिपा कर अलग-अलग होटलों मे तंदूर का काम करता रहा कुछ दिन पहले रानीपुर मोड स्थित न्यू पंजाब ढाबे पर तंदूर का काम करने के लिए हरिद्वार आ गया था
*स्पेशल टास्क फोर्स ने इस प्रकरण मे फरार दोनों 50-50 हजार इनामी अपराधियों को पकड़ने मे विशेष रणनीति अपनाई गई क्योंकि दोनों ही अपराधी खानाबदोश किस्म के थे, इनका कोई स्थानी पता न होने के कारण गिरफ्तारी कर पाना बहुत कठिन हो रहा था साथ ही दोनों ही अपराधी किसी प्रकार से मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करते थे और अपने घरवालों के संपर्क मे भी नहीं रहते थे। अभियुक्तों कि गिरफ़्तारी पूर्णत मैनुवली सूचना पर सम्भव हो पायी है।*

*आरोपी का नाम:* बलबीर सिंह पुत्र श्रवण गिरी मूल निवासी ग्राम चिड़ियापुर थाना लक्सर हरिद्वार हाल लेबर कालोनी सैक्टर-2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार

Related posts

महिला का गला दबाकर हत्या के मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसओ से आरोपियों को गिरफ्तार कर, कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए…..

prabhatchingari

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ का स्पष्ट निर्देश किसी भी सूरत में बच ना पाएं वन्य जीव तस्कर।

prabhatchingari

एस०टी०एफ० ने देशभर में इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

prabhatchingari

अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया बड़ी कार्रवाई

prabhatchingari

मदमहेश्वर ट्रेक पर विगत 04 दिन से लापता ट्रैकर को SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

prabhatchingari

पुलिस महानिदेशक का सभी प्रभारियों को आदेश क़ानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी

prabhatchingari

Leave a Comment